Thursday, March 13, 2025
Latest:
Entertainment

नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स 2025:हमले के बाद पहली बार किसी इवेंट का हिस्सा बने सैफ, आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट में मौजूद रहे शाहरुख

Share News

नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स 2025 इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वालीं सभी बड़ी फिल्मों और सीरीज की अनाउंसमेंट की गई। जहां एक तरफ हमला होने के बाद सैफ अली खान ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी, वहीं शाहरुख खान भी बेटे आर्यन की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट के समय मौजूद रहे। नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में सैफ अली खान डेनिम शर्ट और जींस पहने पहुंचे थे। इस दौरान उनके हाथों में पट्टी नजर आई। सैफ नेटफ्लिक्स की फिल्म द जेवल थीफ में जयदीप अहलावत के साथ नजर आने वाले हैं। सीरीज को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट कर ओटीटी डेब्यू किया है। इस दौरान सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म नादानियां के लिए खुशी कपूर के साथ मंच पर आए। उन्होंने नादानियां के गाने इश्क में पर परफॉर्मेंस दी। आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपकमिंग सीरीज का टाइटल बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिवील किया। शाहरुख ने मंच पर बेटे के लिए कहा, गुजारिश और मैं दिल से चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में। मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन गई है। उन सब को अगर दुनिया ने जितना मुझे प्यार दिया उसका 50 पर्सेंट भी दिया जाए तो बहुत ज्यादा होगा। डाइनिंग विद कपूर्स में नजर आएगा कपूर खानदान नेटफ्लिक्स ने इवेंट में अपकमिंग शो डाइनिंग विद कपूर्स की अनाउंसमेंट की है। इस शो में कपूर फैमिली डाइनिंग में खानदान से जुड़े किस्सों, गॉसिप और अनफिल्टर्ड बातें करती देखेगी। इन फिल्मों और सीरीज की भी हुई अनाउंसमेंट राणा नायडू सीजन 2- राणा दग्गूबाती, वेंकटेशन स्टारर सीरीज राणा नायडू के अगले सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। इस सीजन में अर्जुन रामपाल भी जुड़े हैं। टोस्टर- राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म टोस्टर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। दिल्ली क्राइम 3- दो कामयाब सीजन के बाद नेटफ्लिक्स इस साल दिल्ली क्राइम 3 रिलीज करने वाला है। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तेलांग के साथ इस सीजन में हुमा कुरैशी और सयानी गुप्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा आर माधवन और फातिमा सना शेख स्टारर आप जैसा कोई, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर स्टारर नादानियां, कोहरा सीजन 2, ग्लोरी, मंडाला मर्डर, अक्का, खाकीः द बंगाल चैप्टर, टेस्ट, सुपर सुब्बू, सारे जहां से अच्छा, वीर दासः फूल वॉल्यूम, द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *