अचानक गिरे शिक्षक, भीड़ में सन्नाटा… दो छात्राओं ने किया कुछ ऐसा कि लौट आई जान
Heart Attack CPR : सागर के जमुनिया चिखली का एक स्कूल. स्कूल में बीते दिनों एक प्रशिक्षण हुआ. यह प्रशिक्षण सीपीआर का था. किसे पता था कि यह प्रशिक्षण स्कूल के जिस प्रागण में हो रहा, उसी में किसी दिन इसका असर भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल के एक शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया. ऐसे में जब सभी परेशान थे, तब दो छात्राओं ने जो कमाल किया कि जिला कलेक्टर भी सराह रहे.