नागपुर में 300 रुपये की टी-शर्ट को लेकर विवाद, नशे में धुत दोस्तों ने की युवक की हत्या
महाराष्ट्र के नागपुर में 300 रुपये की टी-शर्ट को लेकर विवाद के बाद अपने 29 वर्षीय दोस्त की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना रविवार को शांति नगर इलाके में हुई, जब पीड़ित शुभम हरणे ने ऑनलाइन टी-शर्ट खरीदने वाले अक्षय असोले को टी-शर्ट के लिए 300 रुपये देने से इनकार कर दिया। अक्षय ने शुभम से कहा था कि वह टी-शर्ट उसे फिट नहीं आ रही थी, इसलिए वह उसे ले जाए।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान ने झारखंड के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना की, यहां देखें तस्वीरें
जब शुभम ने टी-शर्ट के पैसे देने से इनकार किया, तो अक्षय और शुभम के बीच बहस छिड़ गई। बहस बढ़ने पर शुभम ने अक्षय को गाली देते हुए उस पर पैसे फेंक दिए।
इसके बाद अक्षय और उसके भाई प्रयाग असोले ने गुस्से में आकर शुभम का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नागपुर पुलिस डीएसपी महक स्वामी ने बताया कि उस समय दोनों भाई नशे में थे।
इसे भी पढ़ें: Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत, इस वजह से HC ने दी राहत
उन्होंने कहा, “वे दोस्त थे। घटना तब हुई जब आरोपी नशे में थे और पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते उन्होंने शुभम की हत्या कर दी।” पुलिस ने बाद में दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। स्वामी ने कहा, “हमें आरोपियों के खिलाफ 2012 और 2015 में डकैती और रात में संदिग्ध तरीके से घूमने के आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं। हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।”