Sudha Murthy Demands Geriatric Ward: जाने-माने उद्योगपति एन नारायण मूर्ति एक तरफ अपने बेतुके बयानों से घिरे रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति अपनी साफागोई के लिए जानी जाती है. इस बार उन्होंने बुजुर्गों के लिए हर जिले में जेरियाट्रिक वार्ड की मांग की है.