Thursday, March 13, 2025
Latest:
Entertainment

गोपाल कांडा के भतीजे की शादी में नाचे रणवीर सिंह:दूल्हा-दुल्हन को भी स्टेज पर डांस कराया; CM सैनी, केंद्रीय मंत्री खट्‌टर भी पहुंचे

Share News

हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) सुप्रीमो गोपाल कांडा के भतीजे धवल कांडा की गुरुवार रात को दिल्ली में शादी हुई। इसके लिए एयरपोर्ट के पास स्थित एक पैलेस में कार्यक्रम कराए गए। इस दौरान बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह शादी समारोह में जमकर नाचे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को भी स्टेज पर डांस कराया। धवल कांडा भाजपा नेता गोबिंद कांडा के बेटे हैं। इस कार्यक्रम में CM नायब सिंह सैनी, पूर्व CM व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी भी मौजूद रहे। बता दें कि गोपाल कांडा सिरसा से पूर्व विधायक रह चुके हैं। इस बार उन्होंने भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं सके। वह प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। गोपाल कांडा के भतीजे की शादी के PHOTOS… 10 दिन से दिल्ली-NCR में डटा था कांडा परिवार
कांडा परिवार के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार धवल की शादी के लिए 20 जनवरी से दिल्ली में डटा हुआ है। तब से शादी के सभी कार्यक्रम दिल्ली और गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर संपन्न करवाए गए। वहीं, गोपाल कांडा की गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित कोठी पर भी शादी की रस्में निभाई गईं। यहां कांडा परिवार ने जीण माता का पाठ भी करवाया। जबकि, शादी का मुख्य समारोह दिल्ली के एयरपोर्ट के पास स्थित पुष्पांजलि फार्म में हुआ। यहां हरियाणा सरकार से जुड़ी बड़ी हस्तियों के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। सिरसा से पहुंचे 500 से अधिक मेहमान
इस समारोह में भाग लेने के लिए सिरसा से भी 500 से अधिक मेहमान दिल्ली पहुंचे थे। इन मेहमानों में कांडा बंधुओं के रिश्तेदार, मित्रगण और शहर के राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शादी की रस्में संपन्न होने के बाद सिरसा में भी कांडा परिवार की ओर से रिसेप्शन पार्टी की जाएगी। रणवीर सिंह से पहले मलाइका अरोड़ा लेडीज संगीत में नाची थी
धवल कांडा के शादी समारोह में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने जोश भरने का काम किया। उन्होंने अपनी फिल्मों के गानों पर खुद भी डांस किया और धवल व उनकी पत्नी नंदिता अग्रवाल को भी नचाया। शादी में मौजूद मेहमानों के बीच रणवीर सिंह के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। इससे पहले धवल कांडा के लेडीज संगीत में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने प्रस्तुति दी थी। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के गाने छइयां छइयां… पर डांस किया था। कानपुर के जौहरी की बेटी हैं धवल की पत्नी
गौरतलब है कि धवल कांडा की शादी उत्तर प्रदेश के कानपुर के जौहरी कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल की बेटी नंदिता अग्रवाल के साथ हुई है। इस शादी में शामिल होने के लिए गोपाल कांडा खुद कई मंत्रियों और नेताओं को निमंत्रण देने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *