बार-बार निकलने लगते हैं कील-मुंहासे, तो इन बातों का रखें ध्यान,चमक जाएगा चेहरा
बचपन से किशोरावस्था में प्रवेश करते समय मुंहासों से सामना होना आम बात है. कुछ किशोर मुंहासों से बेपरवाह दिखते हैं, जबकि ज्यादातर किशोरों के लिए यह त्वचा की समस्या परेशान करने वाली हो सकती है. हमारे चेहरे पर मुंहासे निकल आने की इकलौती वजह हमारे गड़बड़ाए हुए हॉर्मोन्स नहीं होते हैं, बल्कि हमारे पेट में जमा कब्ज, हमारे दिमाग पर चढ़ा तनाव और हमारे शरीर में मौजूद अन्य बीमारियां भी इसका कारण हो सकती हैं. कई बार शरीर की अंदरूनी नहीं बल्कि स्किन प्रॉब्लम के कारण भी हमें मुंहासे होते हैं. (रिपोर्टः अरविंद/ सोनभद्र)