शुगर से लेकर पाचन तक, मां लक्ष्मी के इस पसंदीदा फूल के गजब फायदे
क्या आपने कभी सोचा है कि कमल के फूल की जड़ भी आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है? कमल ककड़ी, जिसे हम अक्सर अपनी डाइट में नजरअंदाज कर देते हैं, असल में एक पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड है. चाहे वह पाचन सुधारने की बात हो या वजन घटाने की, इस अद्भुत जड़ में हर समस्या का हल छुपा है. इसी कड़ी में जानिए इसके सेवन से होने वाले 8 सबसे बड़े फायदे.