कैसे फैलती है जीबी सिंड्रोम बीमारी? एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के तरीके
GB Syndrome Prevention Tips: जीबी सिंड्रोम संक्रामक बीमारी है और इसके फैलने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें मरीज को लकवा मार सकता है और इसका असर पैरों से लेकर फेफड़े तक पर पड़ता है. इसका असर एकसे सात दिनों में दिखाई देता है. गले की निगलने वाली मांसपेशियों और रेस्पिरेटरी मांसपेशियों को प्रभावित पर मरीज को वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ सकता है. इसके इलाज में इम्यूनोग्लोबुलिन और प्लाज्मा फेरिसिस थैरेपी सबसे अधिक प्रभावी है.