International

दावा- ट्रम्प ने गाजा में कंडोम बांटने का फंड रोका:मस्क का डिपार्टमेंट कर रहा जांच, बाइडेन सरकार ने दी थी ₹432 करोड़ की रकम

Share News

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने गाजा में 50 मिलियन डॉलर (432 करोड़ रुपए) के एक फंड की मंजूरी दी थी। ट्रम्प सरकार ने इस पर अब रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस का आरोप है कि यह फंड गाजा में कंडोम बांटने के लिए मंजूर किया गया था। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह अमेरिका से दी जाने वाली सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी थी। उनके इस फैसले की आलोचना हो रही है। इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सरकार के फैसले को सही ठहराया। विपक्ष बोला- गलत दावे कर रही ट्रम्प सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेविट ने गाजा में कंडोम के लिए दिए जाने वाले फंड का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इलॉन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) गाजा से जुड़े फंडिंग की जांच कर रहे थे। तब यह पता चला कि सिर्फ कंडोम बांटने के लिए इतना बड़ी रकम की मंजूरी दी गई थी। बाइडेन प्रशासन में फिलिस्तीन मामलों के सहायक सचिव एंड्रयू मिलर ने कहा कि यह दावा बिल्कुल गलत है। लगता है कि उन्होंने कोई बुरा सपना देख लिया है। मिलर ने टाइम्स ऑफ इजराइल से कहा कि स्त्री रोग, यौन स्वास्थ्य या फिर बाकी चीजों के लिए इतनी राशि मंजूर की गई होगी। सिर्फ कंडोम बांटने के लिए इतना पैसा कोई भी सरकार नहीं देगी। डोम में ग्रेनेड रखकर इजराइल पर हमला करता था हमास
व्हाइट हाउस के इस बयान के बाद इलॉन मस्क ने हमास के इस कारनामे की एक रिपोर्ट शेयर कर तंज कसते हुए कहा- कोई मुझे बताए कि सभी कंडोम मैगनम ही क्यों ऑर्डर किए गए? मैगनम एक्सट्रा लार्ज साइज कंडोम बेचने वाली कंपनी है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास, गाजा में कंडोम का इस्तेमाल हथियारों के तौर पर कर रहा है। हमास ने साल 2017 में कंडोम में खतरनाक गैस भरकर इजराइल के दक्षिणी इलाके में छोड़ना शुरू किया था। इसके अलावा वे कई कंडोम के गुब्बारे बनाकर उसमें विस्फोटक लॉन्च कर रहे थे। विस्फोटकों से जुड़े कंडोम और गुब्बारे स्कूल के मैदानों, खेतों और राजमार्गों पर गिरे थे, जिससे लोगों को चोटें आईं। ………………………………… ट्रम्प के फैसले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई:इजराइल और मिस्र को दी छूट, यूक्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने 24 जनवरी से इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस आदेश में गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ्य मदद पर भी रोक लगा दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *