Saturday, March 15, 2025
Latest:
Sports

रणजी ट्रॉफी-कोहली ने आधे घंटे नेट्स पर बैटिंग की:15 मिनट थ्रो डाउन प्रैक्टिस; दिल्ली Vs रेलवे मैच लाइव होगा

Share News

भारतीय बैटर विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं। नवबंर 2012 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने आज यानी बुधवार को भी जमकर मैदान पर पसीना बहाया। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा। इसमें कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलेंगे। कोहली आज सुबह 8 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक घंटा से ज्यादा समय जिम में बिताया। फिर वे मैदान में आए और खिलाड़ियों के साथ वॉर्म-अप किया, फिर बैटिंग शुरू कर दी। वहीं, कोहली के क्रेज को देखते हुए BCCI ने दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को लाइव करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी DDCA के एक अधिकारी ने दी। कोहली ने 20 मिनट फास्ट बॉलर्स को फेस किया
कोहली ने करीब 45 मिनट नेट पर बिताया। सबसे पहले उन्होंने थ्रो-डाउन का सामना किया। उन्हें दिल्ली के रणजी ट्रॉफी थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट अभिषेक सक्सेना ने करीब 15 मिनट प्रैक्टिस कराई। कोहली इसके बाद फास्ट बॉलर्स के नेट पर गए। यहां उन्होंने लगभग 20 मिनट फास्ट बॉलर्स को फेस किया। इस दौरान मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा और राहुल गहलोत ने उन्हें गेंदबाजी की। कोहली को नेट्स के दौरान तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा ने कई बार परेशान किया। वहीं, उन्होंने करीब 10 मिनट स्पिनर्स का सामना किया। मैच जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 HD पर देख सकेंगे दर्शक
इस मैच का लुफ्त दर्शक घर बैठे भी उठा सकेंगे। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का टीवी ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 HD और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगा। पहले यह मैच लाइव नहीं होने वाला था, लेकिन कोहली के आने के बाद फैसला लिया गया है कि मैच लाइव होगा। DDCA के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को BCCI का लेटर आया कि इस मैच का लाइव होगा। अब DDCA इसकी तैयारी में जुटा है। हम अभी पॉइट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे- बडोनी
दिल्ली के रणजी कप्तान आयुष बडोनी ने बुधवार को प्रैक्टिस के बाद कहा, हम अभी पॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे है। विराट भईया (विराट कोहली) के आने से हम सभी मोटिवेटेड हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंट रहने के लिए समझाया है। उनके साथ खेलने में मजा आएगा। सहवाग की कप्तानी में आखिरी बार उतरे थे कोहली
विराट कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए 23 रणजी मैच खेले हैं, जिसमें 50 की औसत से 1574 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए 5 सेंचुरी भी लगाई हैं। विराट ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने UP की कमान संभाली थी। मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। —————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पंड्या-सुंदर और अक्षर की स्लो बैटिंग से हारा भारत:तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 26 रन से हराया भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 26 रन से हार गई है। राजकोट में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 172 रन का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय बैटर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *