Monday, July 21, 2025
Latest:
International

कुंभ हादसे पर वर्ल्ड मीडिया कवरेज:CNN ने कहा- बैरिकेड टूटने से मची भगदड़; NYT ने लिखा- भीड़ ने सैकड़ों लोगों को कुचला

Share News

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात मची भगदड़ में अब तक 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई गई है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर ब्रिटेन में BBC तक इस हादसे को लगातार कवर कर रहे हैं। वर्ल्ड मीडिया में इस घटना को प्रमुखता से कवर किया जा रहा है। पढ़िए किसने क्या लिखा…. फ्रांस 24 ने लिखा- उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बुधवार को एक बड़े धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ तब मची जब नदी के किनारे सो रहे लोगों को पवित्र जल में स्नान करने की कोशिश कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने कुचल दिया। पाकिस्तानी बेवसाइट जियो न्यूज ने लिखा- प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भगदड़ मचने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। बचाव दल तीर्थयात्रियों के साथ मिलकर पीड़ितों को दुर्घटना स्थल से दूर ले जाते देखे गए हैं। पुलिस अधिकारी पीड़ितों के शवों को मोटे कम्बलों में लपेटकर स्ट्रेचर पर ले जाते हुए क्षेत्र में घूम रहे थे। ———————————— कुंभ हादसे की हर अपडेट के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें… महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत:प्रयागराज में 9 करोड़ लोग, योगी की अपील- संयम बरतें; राहुल बोले- बदइंतजामी से हादसा प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद भास्कर रिपोर्टर के मुताबिक- 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *