Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Sports

SA20- पार्ल रॉयल्स ने सुपर जायंट्स को हराया:टीम पॉइट्स टेबल में टॉप पर बरकरार; जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

Share News

पार्ल रॉयल्स ने SA20 के 23वें मैच में सोमवार को डरबन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। टीम ने बोलैंड पार्क में 1 गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दर्ज की। जीत के बाद पार्ल पॉइट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, इस हार के साथ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। स्टोइनिस ने नाबाद 55 रन बनाए
पहले खेलते हुए सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए। सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और केन विलियम्सन ने 36 गेंदों पर 45 रन जोड़े। ब्योर्न फोर्टुइन और क्वेना मफाका ने रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। 144 रन का टारगेट 1 गेंद शेष रहते चेज किया
पार्ल रॉयल्स ने 144 रन के टारगेट को 1 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पार्ल रॉयल्स के लिए दिनेश कार्तिक, लुहान प्रिटोरियस और रूबिन हरमन ने शानदार बैटिंग की। रूबिन हरमन ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। प्रिटोरियस ने 43 रन बनाए। वहीं, कार्तिक ने 15 गेंदों में 21 बनाए। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कोहली ने रणजी में दिल्ली की कप्तानी से इनकार किया:बोले- बडोनी ही कैप्टेंसी जारी रखें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने रेलवे के खिलाफ आगामी मैच में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी करने के लिए विराट कोहली से संपर्क किया है। हालांकि, DDCA के एक सूत्र के अनुसार, स्टार बैटर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ANI से बात करते हुए सूत्र ने कहा, हमने विराट से पूछा कि क्या वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए कप्तानी करने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि आयुष बदोनी को ही कप्तानी जारी रखने दें, मैं नेतृत्व नहीं करना चाहता। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *