Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

सैफ हमला केस- शक में गिरफ्तार शख्स के पिता बोले:पुलिस ने बेटे की जिंदगी बर्बाद की, मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहा; शादी भी टूटी

Share News

सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आकाश कनौजिया की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया था। अब आकाश के पिता कैलाश ने पुलिस पर बेटे की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। कैलाश ने कहा, ‘पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान की पुष्टि किए बिना उसे हिरासत में लिया था। इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब वह मेंटल ट्रॉमा की वजह से काम पर फोकस नहीं कर पा रहा है। परिवार से बातचीत भी नहीं कर पा रहा है। वह अलग-थलग हो गया है, ठीक से बात नहीं करता है। उसकी सारी प्रेरणा खत्म हो गई है।’ कैलाश ने आगे कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि मेरे बेटे और असली आरोपी के बीच कोई समानता नहीं है। उसकी नौकरी चली गई। उसकी शादी टूट गई। कौन जिम्मेदार है? पुलिस के व्यवहार ने आकाश का भविष्य बर्बाद कर दिया है।’ आकाश ने कहा था- मुंबई पुलिस की गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी पिता के बयान से पहले आकाश का भी एक बयान सामने आया था। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में 31 साल के आकाश कनौजिया ने कहा था, ‘मेरा परिवार तब हैरान रह गया, जब मेरी फोटोज मीडिया ने दिखाना शुरू कर दिया और दावा किया कि मैं इस मामले का संदिग्ध हूं। मुंबई पुलिस की गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वो इस बात पर ध्यान देने में नाकाम रहे कि मेरी मूंछें थीं और सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी में दिखे शख्स की मूंछें नहीं थीं।’पढ़ें पूरी खबर… 15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोग की गिरफ्तारी की थी। पहली गिरफ्तारी 17 जनवरी को शाहिद नाम के शख्स की हुई, जिसे बाद में छोड़ दिया गया था। दूसरी गिरफ्तारी 18 जनवरी को आकाश कनौजिया की हुई। पूछताछ के बाद उसे भी छोड़ दिया गया। वहीं तीसरी गिरफ्तारी 19 जनवरी को शरीफुल इस्लाम की हुई, जो अभी पुलिस कस्टडी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *