जब ठंड का मौसम आता है, तो बिहार में चने का साग खाने का मजा ही कुछ और होता है. ये न केवल आपके स्वाद को बेमिसाल बनाता है, बल्कि आपकी सेहत को भी जबरदस्त फायदा पहुंचाता है. बाजरे की रोटी, देसी घी और गुड़ के साथ इस साग का स्वाद आपको बार-बार इसे खाने पर मजबूर कर देगा.