Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

तिलक ने बगैर आउट हुए सबसे ज्यादा T20I रन बनाए:आर्चर को स्वीप शॉट पर छक्का लगाया, बोल्ड होने पर मुस्कुराए ब्रूक; रिकॉर्ड-मोमेंट्स

Share News

चेन्नई में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। दूसरे टी-20 में इंग्लिश टीम ने भारत को 166 रन का लक्ष्य दिया। तिलक वर्मा के नाबाद 72 रन के चलते भारत ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड बने। जोफ्रा आर्चर की 150 स्पीड की बॉल पर तिलक ने स्वीप शॉट पर सिक्स लगाया। वे टी-20I में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वरुण चक्रवर्ती के बोल्ड करने पर हैरी ब्रूक मुस्कुरा दिए। पढ़िए दूसरे टी-20 के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड… 1. इंग्लैंड से जैमी स्मिथ ने डेब्यू किया इंग्लैंड से विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने डेब्यू किया। उन्हें तेज गेंदबाज गस एटिंकसन ने डेब्यू कैप दी। जैमी इंग्लैंड की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 107वें खिलाड़ी बने। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जैकब बैथेल के बीमार पड़ जाने की वजह से उन्हें दूसरे टी-20 में खेलने का मौका मिला। उन्होंने 22 रन की पारी खेली। 2. हार्दिक की बॉल डकेट के हेलमेट पर लगी इंग्लिश पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल ओपनर बेन डकेट के हेलमेट पर जा लगी। यहां हार्दिक ने ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट लेंथ पर डाली थी। डकेट पुल करने के प्रयास में चूक गए और बॉल उनके हेलमेट पर लग गई। फिजियो ने उनकी जांच की और डकेट ने कुछ देर बाद ही बैटिंग शुरू कर दी। 3. कार्स ने एक हाथ से सिक्स लगाया 16वें ओवर की पहली दो बॉल पर ब्रायडन कार्स ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 2 सिक्स लगाए। कार्स ने दूसरा सिक्स एक हाथ से लगाया। यहां वरुण ने मिडिल-लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की बॉल डाली। जिसे कार्स ने डीप फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दिया। ओवर की आखिरी बॉल पर जैमी ओवरटन क्लीन बोल्ड हो गए। इस ओवर में 15 रन आए। 4. कार्स रन आउट हुए 17वें ओवर की पहली बॉल पर ब्रायडन कार्स रन आउट हो गए। यहां उन्होंने रवि बिश्नोई की बॉल पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। वे 2 रन लेना चाहते थे, लेकिन बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर ने मना कर दिया। कार्स ने वापस क्रीज में जाने की कोशिश की, लेकिन जुरेल के थ्रो पर बिश्नोई ने उन्हें रन आउट कर दिया। कार्स 17 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। 5. बोल्ड होने पर ब्रूक मुस्कुराए इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण ने गूगली बॉल डाली। गेंद गुड लेंथ पर पिच हुई और अंदर की तरफ आई। ब्रूक बॉल को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इसके बाद वे वरुण की तरफ देखकर मुस्करा दिए। ब्रूक को कोलकाता में भी वरुण ने ही बोल्ड किया था। 6. जोफ्रा की 150kmph बॉल, तिलक ने स्वीप पर सिक्स लगाया भारतीय पारी के पांचवें ओवर में 17 रन आए। तिलक ने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने जोफ्रा की 150Kmph के रफ्तार की बॉल पर घुटनों पर बैठकर फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दिया। 7. रशीद ने सुंदर का कैच छोड़ा 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर को जीवनदान मिला। यहां मार्क वुड की फुल लेंथ बॉल को सुंदर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहा। सुंदर के बैट पर बॉल सही तरीके से कनेक्ट नहीं हुई और रशीद ने आसान-सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद इस ओवर में सुंदर ने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। अब रिकॉर्ड… तिलक ने बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाए
तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पिछले 4 टी-20 में साउथ अफ्रीका में लगातार नाबाद 2 शतक, इस सीरीज के पहले मैच में नाबाद 19 रन और शनिवार को नाबाद 72 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। वे अब तक टी-20 इंटरनेशनल में बगैर आउट हुए 318 रन बना चुके हैं। ————————
चेन्नई टी-20 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
भारत ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 166 रन का टारगेट दिया था। पढ़ें पूरी खबर… तिलक बोले- बिश्नोई की बैटिंग ने काम आसान किया:गौतम सर ने भरोसा करना सिखाया; बटलर ने कहा- तिलक को जीत का क्रेडिट भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा ने कहा, रवि बिश्नोई की बैटिंग ने उनका काम आसान कर दिया। तिलक ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 72 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 9वें विकेट के लिए रवि बिश्नोई के साथ 14 गेंद पर 19 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *