Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

राज्य सरकार से शाहरुख को मिल सकते हैं 9 करोड़:ऑनरशिप फीस में गलती के चलते मिलेगा रिफंड, एक्टर ने साल 2022 में याचिका दायर की

Share News

शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार 9 करोड़ रुपए का रिफंड दे सकती है। शाहरुख खान को उनके बंगले मन्नत की जमीन के ऑनरशिप फीस में गलती के चलते रिफंड मिलने की खबर सामने आई है। एक्टर और उनकी वाइफ गौरी खान ने साल 2001 में ये बंगला खरीदा था। मन्नत पहले विला वियना के नाम से जाना जाता था। एक्टर को को रिफंड के तौर पर मिल सकते हैं 9 करोड़ रुपए शाहरुख खान ने साल 2022 में एक याचिका दायर की थी कि उन्होंने बंगले की जमीन के लिए मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर को ज्यादा पैसे दिए हैं। जिसके चलते अब ये खबर सामने आई है कि दो साल बाद महाराष्ट्र सरकार एक्टर की याचिका को मंजूरी दे सकती है। अगर मंजूरी मिलती है तो शाहरुख खान को रिफंड के तौर पर लगभग 9 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। कम्पलीट ऑनरशिप के लिए कीमत का 25 परसेंट भुगतान किया शाहरुख खान और गौरी खान का बंगला मन्नत बैंड स्टैंड, बांद्रा में है। पहले इस जमीन का ऑनर कोई और था, बाद में उसने ये जमीन शाहरुख खान को बेच दी थी। 2 हजार 446 स्क्वायर मीटर में फैली प्रॉपर्टी को एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के जरिए शाहरुख और गौरी खान के नाम पर किया गया था। जमीन खरीदने के बाद शाहरुख खान और उनकी वाइफ ने राज्य सरकार की पॉलिसी का प्रॉफिट लेने का फैसला किया। ये पॉलिसी लीज पर दी गई प्रॉपर्टी को कम्पलीट ऑनरशिप में बदलने की परमिशन देती है। दोनों ने राज्य की नीति के अनुसार मार्च 2019 में कीमत का 25 परसेंट भुगतान किया, जो लगभग 27.50 करोड़ रुपए था। साल 2022 में पता चला कि ज्यादा पैसे दिए हैं सितंबर 2022 में शाहरुख खान को पता चला कि कन्वर्जन फीस को कैलकुलेट करते समय राज्य सरकार की ओर से गलती हुई है। कन्वर्जन फीस के कैलकुलेशन प्रोसेस में जमीन के टुकड़े के बजाय बंगले की वैल्यू को ध्यान में रखा गया था। जिसके कारण एक्टर ने काफी ज्यादा पैसों का भुगतान किया था। गौरी और शाहरुख ने एक्स्ट्रा अमाउंट रिफंड की मांग की पूरे मामले को समझाने के लिए गौरी खान ने कलेक्टर, एमएसडी के सामने एक रिप्रेजेंटेशन दिया। जिसमें एक्स्ट्रा अमाउंट रिफंड की मांग की गई। जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई गई। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, कलेक्टर ने इसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है। जिसके जवाब में राज्य के अधिकारियों ने कहा है कि मंजूरी मिलते ही एक्टर को एक्सेस पेमेंट रिफंड कर दी जाएगी। बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के बंगले मन्नत की कीमत अब लगभग 200 करोड़ रुपए है। साल 2026 में फिल्म किंग में नजर आएंगे शाहरुख शाहरुख खान की आखिरी फिल्म पठान और जवान थीं। दोनों ही फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। साल 2026 में शाहरुख फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *