Saturday, March 15, 2025
Latest:
Entertainment

मूवी रिव्यू- स्काई फोर्स:देशभक्ति, एक्शन और बलिदान का बेमिसाल संगम, भारतीय जांबाजों के शौर्य को सलाम करती फिल्म

Share News

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की बहादुरी और बलिदान की रोमांचक कहानी पेश की गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निम्रत कौर और शरद केलकर की अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म कल यानि कि 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 5 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म की कहानी विंग कमांडर के.ओ. आहुजा (अक्षय कुमार) की है। वह एक ऐसे मिशन पर जाते हैं, जो भारत की हवाई ताकत को दुनिया के सामने साबित करता है। सरगोधा एयरबेस पर एक खतरनाक ऑपरेशन के दौरान विजय (वीर पहाड़िया ) लापता हो जाते हैं। यह फिल्म केवल एक युद्ध की गाथा नहीं है, बल्कि दोस्ती, जिम्मेदारी और बलिदान की भी कहानी है। हर मोड़ पर कहानी की नई परतें खोलती है, जो दर्शकों को भावुक कर देती है। स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है? अक्षय कुमार ने विंग कमांडर के.ओ. आहुजा के किरदार को दमदार अंदाज में निभाया है। उनका प्रदर्शन न केवल साहस और दृढ़ता दिखाता है, बल्कि गहरी भावनाओं को भी खूबसूरती से पर्दे पर लाता है। इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे हैं। अपने किरदार में वो पूरी तरह से रम गए हैं। उनका शांत और प्रभावशाली एक्टिंग फिल्म को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है। निम्रत कौर और सारा अली खान ने अपने किरदारों में संवेदनशीलता और गहराई डाली है। हालांकि, सारा की परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर लगती है और कुछ जगहों पर उनका अभिनय कहानी से मेल नहीं खाता। फिल्म का डायरेक्शन कैसा है? इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट की है। फिल्म को उन्होंने बेहद सटीक और प्रभावशाली तरीके से निर्देशित किया है। उनकी कहानी कहने की शैली ऐसी है कि दर्शक हर सीन से जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म के हवाई लड़ाई के सीन शानदार और रोमांचक हैं। VFX और एक्शन को इतनी बारीकी से डिजाइन किया गया है कि हर सीन असली लगता है। हालांकि, सेकेंड हाफ में फिल्म की गति थोड़ी धीमी हो जाती है, जो दर्शकों के धैर्य की परीक्षा लेती है। फिल्म का म्यूजिक कैसा है? फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहद दमदार है, जो हर एक्शन सीन और इमोशनल पल को और गहराई देता है। हालांकि, गानों की बात करें तो पहला गाना कहानी से कनेक्ट करता हुआ नहीं लगता, जिससे फिल्म की रफ्तार थोड़ी प्रभावित होती है। फाइनल वर्डिक्ट, देखे या नहीं? यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश करती है और दर्शकों को गर्व से भर देती है। यह फिल्म न केवल युद्ध के मैदान की दास्तान है, बल्कि बलिदान, रिश्तों और भावनाओं की भी कहानी है। अगर आप एक्शन, देशभक्ति और इंसानी भावनाओं से भरी कहानी देखना चाहते हैं, तो ‘स्काई फोर्स’ आपके लिए परफेक्ट फिल्म है। गणतंत्र दिवस पर यह फिल्म जरूर देखें और भारतीय जांबाजों के शौर्य को सलाम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *