SA20-ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 52 रन से हराया:एडेन मार्करम ने नाबाद 68 रन बनाए; मार्को यानसन ने 4 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट लीग SA20 के तीसरे सीजन के 17वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 52 रनों से हरा दिया। बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। डिफेंडिंग चैंपियन ईस्टर्न केप ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जबकि 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 97 रन पर ऑलआउट हो गई। 14 रन के स्कोर पर गिर गए थे ईस्टर्न केप के तीन विकेट
ईस्टर्न केप की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जैक क्राउली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें जेसन बेहरनडर्फ ने काइल वेरिन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। ईस्टर्न केप का दूसरा विकेट केवल 9 रन पर ही गिर गया। टॉम एबेल 8 गेंदों पर 6 रन बना कर आउट हो गए। डेविड बेडिंघम भी 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एडेन मार्करम ने पारी संभाली
उसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने पारी संभाली और तीन साझेदारी कर टीम का स्कोर 149 रन तक पहुंचाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए जॉर्डन हरमन के साथ 37 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी की। उन्होंने दूसरी साझेदारी छठे विकेट के लिए मार्को यानसन के साथ 39 रन की। वहीं तीसरी पार्टनरशिप उन्होंने लियाम डॉसन के साथ 26 गेंदों पर 53 रन की। मार्करम ने 55 गेंदों का सामना कर नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े। ईथन बॉश कैपिटल्स के सफल गेंदबाज रहे
ईथन बॉश प्रिटोरिया कैपिटल्स के सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं विल जैक्स ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि जेम्स निशम और जेसन बेहरनडर्फ को 1-1 विकेट मिले। प्रिटोरिया कैपिटल्स पावर प्ले में 4 विकेट खो कर 34 रन बनाए
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम पावर प्ले में 4 विकेट खोकर 34 रन ही बना सकी। कैपिटल्स का पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गिर गया। ओपनर विल जैक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज भी 11 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए। उसके बाद कप्तान राइली रूसो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। काइल वेरिन भी 28 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए। मार्केस एकरमैन ने कीगन लायन कैचेट ने पारी को संभालने की कोशिश की। उनके बीच 5वें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 38 रन की पार्टनरिशप हुई। एकरमैन ने 20 गेंदों का सामना कर 25 और लायन ने 27 गेंदों का सामना कर 28 रन बनाए। कैपिटल्स 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। मार्को यानसन ने 4 विकेट लिए
मार्को यानसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। ईस्टर्न केप के सफल गेंदबाज रहे। इनके बाद लियाम डॉसन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। रिचर्ड ग्लीसन, ओटनील बार्टमैन और साइमन हार्मर को 1-1 विकेट मिले। __________________________________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अर्शदीप भारत के टॉप टी-20 विकेट टेकर:गंभीर ने सूर्या को पवेलियन से स्ट्रैटजी बताई, रेड्डी का डाइविंग कैच; रिकॉर्ड और मोमेंट्स इंडियन प्रीमियर लीग-2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियन को बड़ा झटका लगा है। टीम के लेफ्ट हैंड पेसर जेसन बेहरनडर्फ चोटिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बेहरडर्फ के स्थान पर इंग्लैंड के लेफ्ट हैंड पेसर ल्यूक वुड को 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। पूरी खबर पढ़ें…