कई गंभीर बीमारियों का काल है ये पीले फूलों वाला छोटा सा पौधा
क्या आप जानते हैं कि आपके आसपास पाया जाने वाला पीले फूलों वाला छोटा सा पौधा घमरा, कितनी गंभीर शारीरिक समस्याओं का समाधान हो सकता है? घमरा के औषधीय गुणों से न सिर्फ घाव जल्दी भरते हैं, बल्कि यह पाइल्स, सर्दी-खांसी और यहां तक कि अर्थराइटिस जैसे दर्द में भी राहत प्रदान करता है. जानिए इसके अद्भुत लाभ और इसका सही उपयोग कैसे करें.