Friday, April 18, 2025
Latest:
Sports

भारत ने मलेशिया को अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप मैच हराया:10 विकेट से दूसरा मैच जीता, 2.5 ओवर में चेज किया टारगेट; वैष्णवी की हैट्रिक

Share News

अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। मंगलवार को टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हरा दिया। कुआलालंपुर में मलेशिया ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम 31 रन ही बना सकी। भारत ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था। भारत की ओर से स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक शामिल है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 14.3 ओवर में सिमट गई मलेशिया विमेंस
भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मलेशिया ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। नुनी फरिनी बिना खाता खोले आउट हो गई, इस वक्त टीम का स्कोर 4 रन था। टीम से कोई भी खिलाड़ी दहाई को आंकड़ा नहीं छू सके। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट लिए। वीजे जोशीता को एख विकेट मिला। टीम 14.3 ओवर में 31 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 14वें ओवर में वैष्णवी ने मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। 31 रन के टारगेट का पीछा करते हुई भारतीय टीम ने 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 12 बॉल पर 27 और जी कमलिनी ने 5 बॉल पर 4 रन बनाए। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
लगातार दूसरा मैच जीतकर भारत ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है। श्रीलंका के भी भारत के बराबर 2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण इंडिया विमेंस टीम पहले नंबर पर है। टीम 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच कुआलालंपुर में खेलेगी। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 4-4 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप से 3-3 टॉप टीमें सुपर-6 राउंड में जाएंगी। यहां 6-6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 2 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत में 14 साल से टी-20 सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। कोलकाता में पहला मैच होगा। इंग्लैंड ने वैसे तो भारत को 46% टी-20 हराए हैं, लेकिन टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *