Wednesday, January 22, 2025
Latest:
Jobs

SSC CGL 2024 का टाइपिंग टेस्ट रद्द:27 जनवरी को नए एडमिट कार्ड होंगे जारी , एक शिफ्ट में दोबारा ली जाएगी परीक्षा

Share News

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल ((SSC CGL 2024 ) का टाइपिंग टेस्ट रद्द कर दिया है। अब ये टेस्ट दोबारा 31 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे लिया जाएगा। आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा, 18 जनवरी 2025 को हुए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) को रिशेड्यूल किया गया है। आयोग ने कहा- टेस्ट में टेक्निकल गड़बड़ियां थीं 18 जनवरी को दो शिफ्ट में ये टेस्ट लिया गया था। आयोग के नोटिस के मुताबिक, ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 18 जनवरी को टाइपिंग टेस्ट के दौरान कई तरह की टेक्निकल गड़बड़ियां सामने आई थीं, इसलिए शिफ्ट-II के दौरान लिया जाने वाला टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इसके लिए नए एडमिट कार्ड 27 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। 17 जनवरी को जारी हुआ था टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sss.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर-I के रिजल्ट की पहली लिस्ट में (जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर) में कुल 18,436 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था। लिस्ट-2 (स्टैटिक्स इन्वेस्टिगेटर Gr.II) के लिए 2833 कैंडिडेट्स को टियर-II पेपर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं, लिस्ट-3 में कुल 1,65,240 कैंडिडेट्स को टियर-II (पेपर-I) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने कहा कि जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे टियर-II परीक्षा दे सकते हैं। टियर-II परीक्षा 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई। 17 जनवरी को जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयोग ने लिखा, ‘अब कंबाइंड लेवल एग्जाम, 2024 के कुल 25+500 यानी 525 कैंडिडेट्स को 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के टियर-2 में उपस्थित होने की अनुमति दी जा रही है।’ ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ कैटेगरी में होगा सिलेक्शन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी किया था। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स, टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। ऐसे चेक करें रिजल्ट एडिशनल रिजल्ट नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से SSC CGLटियर-2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो सिलेक्ट हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। टियर-2 में 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई SSC CGL टियर-1 में इस बार टोटल 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए थे, ये कैंडिडेट्स अब टियर-2 एग्जाम देंगे। SSC CGL टियर 1 के लिए मिनिमम क्वालीफाई नंबर इस तरह होंगे : SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 200 नंबर का होता है टियर-1 एग्जाम SSC CGL टियर-1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQ) होते हैं। जो चार सेक्शन में डिवाइड किए गए हैं। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और अंग्रेजी के लिए होता है। हर सेक्शन में 50 नंबर के 25 क्वेश्चन थे, टोटल पेपर 200 नंबर का होता है। हर आंसर के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं, जबकि हर गलत आंसर के लिए 0.5 नंबर काटे जाते हैं। ये एग्जाम 60 मिनट का था। ये खबर भी पढ़ें…. JEE Mains सेशन 1 परीक्षा कल से:सेंटर पर क्‍या करें- क्‍या न करें; देखें बीते सालों के 3 टॉपर्स के सक्‍सेस टिप्‍स JEE Mains सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इस साल रिकॉर्ड 13 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्‍जाम सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे की दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के अनुसार, कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2 बजे एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। पूरी खबर पढ़ें… MP PCS 2022, टॉप 10 में 6 लड़कियां: देवास की दीपिका ने पांचवे अटेंप्ट में टॉप किया, किसान के बेटे आदित्य बनेंगे डिप्टी कलेक्टर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। देवास की दीपिका पाटीदार एग्जाम में टॉपर रही हैं। इनके अलावा 6 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। ये एग्जाम 456 पदों के लिए हुआ था। फिलहाल 394 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *