Monday, January 20, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ग्रेजुएट के लिए सब-इंस्‍पेक्‍टर की 933 वैकेंसी; UP बोर्ड ने 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स पोस्टपोन किए

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ओडिशा पुलिस और राजस्थान हाईकोर्ट की निकाली गई वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं बैठक के बारे में। टॉप स्टोरीज में बात UP बोर्ड के 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स पोस्‍टपोन होने की। करेंट अफेयर्स 1. व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज से व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज 20 जनवरी से स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो रही है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव इसमें भाग लेंगे। व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन, जलवायु परिवर्तन और AI सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। ये एक स्विस गैर-लाभकारी और अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी। 2. खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम भारत की मेंस और विमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है। 19 जनवरी को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में दोनों कैटेगरी के फाइनल खेले गए। विमेंस टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराया। वहीं, मेंस टीम ने भी नेपाल को ही हराया, लेकिन अंतर 54-36 का रहा। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. ओडिशा में 933 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स करें अप्लाई ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 35,400 रुपए प्रतिमाह 2. राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में 144 पदों पर भर्ती राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की ओर से स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JEE मेन्स के चलते UP बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम्स पोस्टपोन UP बोर्ड के 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं। दरअसल, ये प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में होने वाले थे और इसका पहला चरण 23 से 31 जनवरी तक होना था। लेकिन अब JEE मेन्स का एग्जाम 22 जनवरी से शुरू हो रहा है, इसलिए 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स का पहला चरण अब 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच होगा। वहीं, दूसरा चरण 9 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगा। 2. UGC NET के एडमिट कार्ड जारी 21 और 27 जनवरी को होने वाले UGC NET एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। कैंडिडेट्स ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा। 3. 70वीं CCE परीक्षा के री-एग्जाम की आंसर की जारी BPSC ने 70वीं CCE परीक्षा के री-एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने 4 जनवरी को री-एग्जाम दिया था, वो bpsc.bih.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं। 21 जनवरी तक कैंडिडेट्स यहां से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। ​​ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *