Saturday, March 15, 2025
Latest:
International

हसीना बोलीं- मौत मुझसे सिर्फ 20-25 मिनट दूर थी:विरोधियों ने मुझे मारने की साजिश रची, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचाया

Share News

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर उन्हें मारने की साजिश का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हसीना की पार्टी अवामी लीग ने उनका ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसमें हसीना ने बताया कि कैसे वो और उनकी बहन पिछले साल अगस्त में जान बचाकर देश से भागीं थी। उन्होंने दावा किया कि 5 अगस्त को मौत उनसे सिर्फ 20-25 मिनट दूर थी। क्लिप में हसीना रोते हुए यह कहते सुनाई दे रही हैं- मैं पीड़ित हूं, मैं अपने देश और अपने घर से दूर हूं, सब कुछ जल गया है। मेरे विरोधियों ने मुझे मारने की साजिश रची लेकिन मैं बच गई। क्योंकि मेरा मानना ​​है कि मेरे पीछे अल्लाह का हाथ है, जिसने मुझे बचाया। शेख हसीना ने आगे कहा कि 2000 के कोटालीपारा में हुए बम विस्फोट में मेरा बचना, 21 अगस्त 2004 के हमले से बचना और 5 अगस्त 2024 को बच जाना, इस सब के पीछे अल्लाह की मर्जी है। ऐसा नहीं होता तो मैं बच नहीं पाती। इन 3 हादसों में बची हसीना की जान हसीना का पासपोर्ट रद्द, गिरफ्तारी वारंट जारी
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। वहीं, बांग्लादेशी सरकार ने चेतावनी दी है कि भारत में रहते हुए हसीना की तरफ से दिए जा रहे बयान दोनों देशों के संबंध बिगाड़ रहे हैं।​​​​ बांग्लादेश सरकार जुलाई में हुई हत्याओं की वजह से शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है। वहीं बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ट्रिब्यूनल ने हसीना को 12 फरवरी तक पेश होने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश भारत से हसीना को डिपोर्ट करने की अपील भी कर चुका है। हालांकि, भारत सरकार उनका वीजा बढ़ा चुकी है, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट नहीं किया जाएगा। आरक्षण के खिलाफ आंदोलन ने किया था तख्तापलट
पिछले साल बांग्लादेश में 5 जून को हाईकोर्ट ने जॉब में 30% कोटा सिस्टम लागू किया था, इस आरक्षण के खिलाफ ढाका में यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे थे। यह आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था। हसीना की सरकार ने जैसे ही यह आरक्षण खत्म किया तो इसके बाद छात्रों उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र और आम लोग हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए। इस प्रोटेस्ट के दो महीने बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं। इसके बाद अंतरिम सरकार की स्थापना की गई। बांग्लादेश में मिला भारत विरोधी भवनाओं को बल शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद से बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाओं को बल मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी के कई नेता लगाता भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। इसके अलावा दोनों देशों में बॉर्डर पर बाड़ (फेंसिंग) लगाने के मुद्दे पर भी विवाद उपजा है। वहीं बांग्लादेश के अंदर लगातार हिंदुओं को समेत अन्य अल्पसंख्यक समूहों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसे लेकर भी दोनों देशों की सरकार में तल्खी नजर आ चुकी है। ————————————– यह खबर भी पढ़ें…. भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया:कहा- सीमा पर फेंसिंग प्रोटोकॉल के तहत; बांग्लादेश ने बॉर्डर पर फेंसिंग को अवैध बताया था भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग के विवाद को लेकर भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक भारत ने नुरूल इस्लाम से कहा कि सीमा पर फेंसिंग प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है और इसमें दोनों देशों के बीच हुए समझौते का पालन किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *