Lawrence Bishnoi: बिश्नोई गैंग की माया और सुधा की कहानी, इटली से जुड़े तार, इनका नाम लेने से भी कतराते हैं लोग
Share News
बिश्नोई गैंग को पैसों से धन धान्य करने वाली माया मैडम और सुधा कंवर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों महिलाएं गैंग के लिए वसूली करती थी। फिलहाल, राजस्थान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बिश्नोई गैंग्स की कमर तोड़ने का काम किया है।