सर्दियों में सेहत के लिए है संजीवनी ये सब्जियां, जालोर में बढ़ रही इसकी डिमांड
Winter Superfood: जालोर में सर्दी का मौसम आते ही ताजे और पौष्टिक सब्जियां मंडी में आती है. हल्दी, मेथी, शकरकंद, देसी बैगन और हरे चने जैसी सब्जियां का सेवन सर्दियों में सेहत को भी कई लाभ पहुंचाता है,क्योंकि यह न केवल ठंड से राहत दिलाती हैं, इनका सेवन सर्दियों में सेहत को भी कई लाभ पहुंचाता है और शरीर को गर्म रखने मे सहायक है.