Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

REET-2024 में अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए:आज रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई; 27 फरवरी को होगा एग्जाम

Share News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आज बुधवार रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर समय रहते आवेदन करें। एग्जाम 27 फरवरी को होगा। बुधवार के बाद संशोधन संभव नहीं सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है, वे पूरी तरह सही, स्पष्ट एवं रिकॉर्ड के अनुरूप है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डेटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल एक 304180, लेवल दो के 826627 एवं दोनों लेवल के 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट में ऐसा पहली बार हुआ- REET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… रद्द हुए 9 जिलों में नहीं बनेंगे REET-2024 के सेंटर:अभ्यर्थियों को मिलेगा जिला संशोधन का मौका, महिला कैंडिडेट्स को 100 प्रतिशत गृह जिले में सेंटर नए जिले रद्द करने के फैसले के बाद रीट-2024 के आयोजन को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिन 9 जिलों को राज्य सरकार ने रद्द किया है, उन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिला संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार प्रदेश के सभी 41 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे। रद्द हुए 9 जिलों में सेंटर नहीं बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक REET में कैंडिडेट्स को बार-बार नहीं भरना होगा फॉर्म:नेट कनेक्टिविटी-बिजली गुल की नहीं होगी परेशानी; इस बार आवेदन में 5 पार्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 में अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कई प्रयोग किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय कोई भी तकनीकी या अन्य कोई परेशानी होने पर पूरा फार्म दोबारा से नहीं भरना पडे़गा। इसके समाधान के लिए फार्म के 5 पार्ट किए गए हैं, ताकि जिस पार्ट में आपको प्रॉब्लम है, वो ही वापस भरा जाए। पूरी खबर पढ़िए… 15 सवाल-जवाब से समझिए, REET में किन-बातों का ध्यान रखें?:आवेदन शुरू, 15 जनवरी है आखिरी तारीख; सिलेबस जारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली REET-2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही सिलेबस व जरूरी सूचनाएं भी जारी कर दी गई हैं। बता दें कि पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *