Wednesday, January 15, 2025
Latest:
Sports

विनोद कांबली की हालत देख भावुक हुईं पीवी सिंधु:साथियों को पैसे का सही मैनेजमेंट और फिजूल खर्ची न करने की दी सलाह

Share News

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विनोद कांबली की हालत से दुखी हैं और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को आर्थिक मैनेजमेंट और सावधानी से खर्च करने की सलाह दी।
52 साल के विनोद कांबली की 21 दिसंबर को तबियत खराब होने के कारण ठाणे जिले के आकृति अस्पताल में एडमिट किया गया था। उनके ब्रेन में क्लॉटिंग हुई थी। उनके इलाज का खर्च साथियों को उठाना पड़ा।
वहीं इससे पहले गुरु रमाकांत आचरेकर के स्मारक अनावरण के दौरान सचिन तेंदुलकर के मुलाकात का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उनको एक साथी ने सहारा देकर खड़ा किया था। सिंधु ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने विनोद कांबली का वीडियो देखा। यह महत्वपूर्ण है कि आप बहुत समझदारी से मैनेजमेंट करें। आपको ऐसे तरीके से निवेश करना होगा जो भविष्य में भी आपके लिए उपयोगी हो। इसलिए मैं कहती हूं कि आपको निवेश करना होगा और अपने पैसे का ख्याल रखना होगा और फिजूलखर्ची मत करो।
उन्होंने आगे कहा कि आपको सावधानी से इनवेस्‍ट करना होगा। जब आप एक टॉप एथलीट होते हैं, तो आपको उन लोगों से रकम मिलती है जो आपका समर्थन करते हैं। आपको बहुत सावधान रहना होगा। आपको अपने टैक्‍स का भुगतान करना होगा। यह महत्वपूर्ण है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप परेशानी में हैं। मेरा मैनेजमेंट मेरे माता-पिता करते हैं। मेरे पति मेरे इनवेस्‍ट की देखभाल करते हैं, अब तक मुझे कोई वित्तीय परेशानी नहीं हुई है। 31 दिसंबर को अस्पताल में डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
विनोद कांबली का पिछले साल की आखिरी दिन 31 दिसंबर को अस्पताल में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। 58 सेकंड के वीडियो में कांबली एक लड़की के साथ चक दे इंडिया के गाने पर डांस करते दिख रहे थे। उन्होने एक क्रिकेट शॉट भी लगाया। 24 दिसंबर को गाना गाते हुए वीडियो हुआ था वायरल
24 दिसंबर को कांबली ने अस्पताल से दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। कांबली ने हॉस्पिटल के बेड पर ‘वी आर द चैंपियन…वी विल बैक’ गाना भी गाया। उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि शराब न पिएं, ये आपके परिवार को पसंद नहीं आएगा। कोच आचरेकर के समारोह में दिखे थे, सचिन का हाथ पकड़ा कांबली 4 दिसंबर को कोच आचरेकर समारोह में नजर आए थे। इसमें वे सचिन का हाथ कस कर थाम लेते हैं। फिर एंकर आता है और कांबली को हाथ छोड़ने को लेकर समझाता है। आखिर में सचिन उनसे दूर चले जाते हैं। यहां कांबली के चेहरे पर निराशा नजर आती है। कांबली का करियर: 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन बनाए जब मैदान पर रो पड़े थे कांबली 13 मार्च 1996 को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। श्रीलंका ने 251 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम एक समय 98 रन पर एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन सचिन के आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम ढह गया। टीम इंडिया ने 120 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। 35वां ओवर होना था और भारतीय टीम को 156 गेंदों पर 132 चाहिए थे। विनोद कांबली 10 और अनिल कुंबले बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। इसके बाद दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। स्टेडियम के एक हिस्से में आग लगा दी। मैच रोक दिया गया और श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया। तब मैदान से लौटते समय कांबली रोने लगे। कांबली ने कीं 2 शादियां, फिल्मों में भी काम किया कांबली ने दो शादियां कीं। पहली शादी नोएला से और दूसरी शादी फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से की। जून 2010 में एंड्रिया ने कांबली के बेटे जीसस क्रिस्टियानो को जन्म दिया। 2000 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कांबली ने फिल्मों का भी रुख किया। 2002 में संजय दत्त, सुनील शेट्टी और प्रीति झांगियानी स्टारर ‘अनर्थ’ फिल्म रिलीज हुई। रवि दीवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। 2009 में फिर से कांबली ने पल-पल दिल के साथ नाम की फिल्म की। वीके कुमार के डायरेक्शन वाली फिल्म में कांबली के पूर्व क्रिकेटर दोस्त अजय जडेजा और माही गिल थे, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। ———————————————————————————————————– कांबली से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कांबली बोले-मैं पहली बॉल पर सिक्स मारता था, तेंदुलकर नहीं:मैं भाई लोगों के इलाके में खेलता था, अब भी भीख नहीं मांग रहा 3 दिसंबर 2024 को मुंबई के शिवाजी पार्क में आचरेकर स्मारक का उद्घाटन हुआ। विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर दोनों ही रमाकांत आचरेकर के शिष्य हैं। सो दोनों ही उस कार्यक्रम में पहुंचे थे। स्टेज पर सचिन और कांबली की मुलाकात हुई, तो वह सीन देशभर में वायरल हो गया। फिर कहा जाने लगा- स्टेज पर सचिन अपने दोस्त से हाथ छुड़ाकर चल दिए। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने भी कहा- सचिन तेंदुलकर ने एक बार हमारे बच्चों की स्कूल फीस भेजी थी, लेकिन हमने लौटा दी थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *