Monday, March 10, 2025
Latest:
crime

पश्चिमी दिल्ली में घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, 2 अन्य घायल

Share News
पश्चिमी दिल्ली में घर में लगी आग में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई, 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक घर में आग लगने से 65 वर्षीय एक महिला झुलस गई और दो अन्य झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, पश्चिम विहार के न्यू स्लम फ्लैट्स में रात 10:30 बजे आग लगने की सूचना मिली।
 

इसे भी पढ़ें: Yuvraj Singh के पिता योगराज ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, मच गया बवाल- Video

 
अलार्म के आधार पर आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं। डीएफएस ने बताया कि तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में घरेलू सामान में आग लग गई थी। पुलिस ने बताया कि आग में तीन लोग फंस गए थे। डीएफएस और दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल नफे और मोहित के प्रयासों से, जिन्होंने पड़ोस से सीढ़ी का इंतजाम किया, दो लोगों को बालकनी से बचाया गया।
 

इसे भी पढ़ें: Stalin ने तमिलनाडु में डिजाइन व विकसित इलेक्ट्रिक एसयूवी की ‘टेस्ट ड्राइव’ को दिखाई हरी झंडी

 
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्भाग्य से आग बहुत भीषण थी और घर के अंदर जाना असंभव था, जिसके कारण निर्मला नाम की एक महिला को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया है और घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *