Sunday, January 12, 2025
Business

वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची:2,800 करोड़ रुपए जुटाए, ₹890 करोड़ का बकाया भी चुकाया

Share News

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपए में बेच दी है। टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर्स या 3% हिस्सेदारी बेची है। इससे जुटाए गए 890 करोड़ रुपए के फंड का यूज लेंडर्स यानी ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया गया है। वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपने बचे हुए 79.2 मिलियन शेयर्स बेचे फाइलिंग में कहा गया है कि वोडाफोन ग्रुप Plc ने घोषणा की है कि उसने 5 दिसंबर 2024 को बुक बिल्ड ऑफरिंग के जरिए इंडस टावर्स लिमिटेड में अपने बचे हुए 79.2 मिलियन शेयरों को बेचने का काम पूरा कर लिया है, जो इंडस की बकाया शेयर कैपिटल का 3.0% है। कंपनी के पास अपनी इनडायरेक्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से 3% हिस्सेदारी थी। VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56% से बढ़कर 24.39% हो गई फाइलिंग के मुताबिक, 19.1 बिलियन रुपए (225 मिलियन डॉलर) के बचे हुए फंड का यूज शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट (कैपिटल रेज) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 बिलियन इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए किया गया है। जिससे VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56% से बढ़कर 24.39% हो गई है। वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन के कैपिटल रेज से जुटाए गए फंड का यूज इंडस को मास्टर सर्विस एग्रीमेंट की बकाया राशि का भुगतान करने में किया है। फाइलिंग में कहा गया है कि इसके बाद सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स के तहत इंडस के प्रति वोडाफोन के दायित्व अब पूरी तरह से पूरे हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *