Friday, January 10, 2025
Latest:
Sports

जोकोविच का दावा- ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था:2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलने दिया, होटल में ठहराया, यहीं खाने में जहर दिया

Share News

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। जोकोविच को कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाने की वजह से 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से पहले ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारी दी थी। इसके लिए उन्हें मेलबर्न में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उनका वीजा रद्द कर ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था। कानूनी कार्यवाही के दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में ठहराया गया था। उनका कहना है कि यहीं उन्हें जहर दिया गया था। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने GQ से बात करते हुए कहा मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिसमें जहर मिला था। सर्बिया वापस आने पर मुझे कुछ बातें पता चलीं। मैंने कभी किसी को सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातु का स्तर बहुत अधिक था। मेरे शरीर में सीसा था, सीसा और पारा का स्तर बहुत अधिक था।
जोकोविच के नाम 24 ग्रैंड स्लैम
जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ही अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। उन्होंने 2023 तक इसे 10 बार जीता। जोकोविच ने 3 बार फ्रेंच ओपन और 4 बार यूएस ओपन जीता है। वह 7 बार के विंबलडन चैंपियन भी हैं। करियर गोल्डन स्लैम जीतने वाले 5वें प्लेयर
जोकोविच ने गोल्डन स्लैम जीतने भी जीता है। वे ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी है। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, अमेरिका के ही आंद्रे अगासी और जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ही करियर गोल्डन स्लैम जीत सके हैं। टेनिस में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले को गोल्डन स्लैम विनर माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *