Pension: 25 साल बीएसएफ में सेवा, वीआरएस के 16 महीने बाद भी पेंशन नहीं; PM मोदी और कार्मिक मंत्रालय से की अपील
Share News
बीएसएफ के पूर्व हवलदार ने पीएम मोदी और कार्मिक मंत्रालय से अपना पेंशन शुरू करने की गुहार लगाई है। दरअसल, पूर्व हवलदार के ईपीपीओ वाली फाइल की ‘पीडीएफ’ डैमेज हो गई है। ऐसे में केस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।