Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

ICC ने सिडनी पिच को संतोषजनक रेटिंग दी:यहीं खेला गया था भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट; BGT के बाकी 4 वेन्यू को बहुत अच्छा बताया

Share News

ICC ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था। इसमें भारत को 6 विकेट से हार मिली थी। BGT के बाकी चार वेन्यू पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम, एडिलेड ओवल, ब्रिस्बेन के द गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग मिली है। गावस्कर ने सिडनी की पिच की आलोचना की थी
सिडनी टेस्ट तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले यानी ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। इसमें पहले दिन 11, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 8 विकेट गिरे थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान सिडनी की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि अगर भारत में मैच 3 दिन में खत्म हो जाता है तो बहुत बवाल देखने को मिलता है। उन्होंने मैच के बाद कहा, यह आइडियल टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं, क्योंकि आप चाहते हैं कि मैच चौथे और पांचवें दिन तक चले। अगर भारत में (एक दिन में) 15 विकेट गिरते, तो इस पर खूब ड्रामा होता। पिच को लेकर ICC का नियम
ICC ने अपनी पिच रेटिंग सिस्टम को चार कैटेगरी में बांट रखा है। इसमें बहुत अच्छा, संतोषजनक, अंसतोषजनक और अनफिट शामिल है। ICC की ‘पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस’ के तहत सभी मैचों के दौरान पिच और आउटफील्ड पर नजरें रहती हैं। मैच रेफरी जिस पिच और आउटफील्ड को असंतोषजनक मानता है, ICC उसे एक डिमेरिट पॉइंट देता है। यदि कोई वेन्यू 5 साल के अंदर 6 या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स हासिल करता है, तो उसे 12 महीने के लिए बैन कर दिया जाता है। यानी उस वेन्यू पर एक साल तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं होता है। वहीं 12 डिमेरिट पॉइंट्स मिलने पर 24 महीने के लिए बैन कर दिया जाता है। ——————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट- प्रसिद्ध, अभिमन्यु, पडिक्कल उपलब्ध रहेंगे:केएल राहुल ने ब्रेक लिया भारतीय क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण 9 जनवरी से वडोदरा में खेले जाएंगे। कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक खेलने वाले केएल राहुल ने ब्रेक लेने के लिए रिक्वेस्ट किया है। हालांकि उन्होंने ब्रेक का कारण नहीं बताया है। वहीं, अगर तमिलनाडु सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *