Entertainment

कपूर फैमिली के रीयूनियन में शामिल हुए अगस्त्य नंदा:नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें, जल्द ही फिल्म इक्कीस में भी आएंगे नजर

Share News

अगस्त्य नंदा हाल ही में कपूर फैमिली के गेट-टूगेदर में शामिल हुए हैं। नीतू कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर एक फैमिली रीयूनियन की कैंडिड तस्वीरें शेयर की। जिसमें अगस्त्य भी नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें नीतू कपूर ने फैमिली रीयूनियन की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में अगस्त्य नंदा ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। अगस्त्य, श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं। उनका कपूर खानदान से पुराना रिश्ता है। निखिल नंदा, रितु कपूर और राजन नंदा के बेटे हैं। वहीं, रितु नंदा, राज कपूर और कृष्णा कपूर की बेटी हैं। कपूर फैमिली ने थाईलैंड में मनाया नया साल इससे पहले नीतू कपूर ने थाईलैंड में अपने परिवार के न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा, सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर, भरत साहनी और समारा साहनी नजर आ रहे हैं। अगस्त्य और सुहाना खान की डेटिंग की अफवाहें वहीं बात करें, अगस्त्य नंदा की तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ उनका नाम काफी समय से जुड़ रहा है। बीते दिनों से चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को काफी बार साथ में स्पॉट किया गया है। अक्सर दोनों को पार्टी और इवेंट में भी साथ देखा जाता है। अगस्त्य और सुहाना की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कई बार साथ दिखे अगस्त्य और सुहाना कुछ महीनों पहले ही एक बॉलीवुड दिवाली पार्टी में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को साथ-साथ एंट्री लेते हुए देखा गया। दोनों एक ही कार में साथ बैठकर पार्टी में आए थे। साथ ही दोनों एक वेकेशन पर साथ दिखे थे। दोनों लंदन में साथ वेकेशन मनाते नजर आए थे। लंदन में अगस्त्य और सुहाना को एक साथ डिनर करते देखा गया था। उनकी डिनर करते हुए फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप में होने की बात को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है। दोनों ने फिल्म आर्चीज से किया बॉलीवुड में डेब्यू अगस्त्य नंदा और सुहाना खान ने लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने साथ में फिल्म आर्चीज से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस भी करते दिखाई दिए। अक्षय कुमार की भांजी के साथ दिखेंगे अगस्त्य बात करें अगस्त्य के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो जल्द ही फिल्म इक्कीस में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इक्कीस से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *