दवाईयों को मात दे सकता है ये पेड़, कमजोर शरीर में फूंक देगा जान!
आपने कांटे वाले इस छोटे से पौधे को जरूर देखा होगा. सड़क किनारे या झाड़-झंखाड़ में यह पौधा अक्सर दिख जाता है. तमाम जगहों पर इसके अलग-अलग नाम हैं, लेकिन आयुर्वेद इसे सत्यानाशी के नाम से जानता है. बताया जाता है कि यह पौधा औषधीय गुणों का भंडार है, लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते. इस पौधे का उपयोग साल में एक बार भाई दूज त्यौहार की पूजा में सामाजिक रूप से किया जाता है. लोग इसे केसरा, भटकटैया या सत्यानाशी नाम से भी जानते हैं. (रिपोर्टः पिंटू / छतरपुर)