जॉब एजुकेशन बुलेटिन:केनरा बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी; GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी हुआ
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात केनरा बैंक और BEL में निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे BRICS के नए पूर्ण सदस्य देश के बारे में और टॉप स्टोरीज में बात हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में फैकल्टी रिक्रूटमेंट के नए नियम की। करेंट अफेयर्स 1. इंडोनेशिया BRICS समूह का पूर्ण सदस्य बना इंडोनेशिया BRICS का पूर्ण सदस्य बन गया है। BRICS के अध्यक्ष देश ब्राजील ने जनवरी में इसकी घोषणा की। अब BRICS में 10 देश- ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, साउथ अफ्रीका, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया शामिल हैं। ब्राजील ने 1 जनवरी 2025 को ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली है। वह इस साल के अंत तक यह जिम्मेदारी संभालेगा। 2. पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने ईयर एंड रिव्यू जारी किया 7 जनवरी को पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मिनिस्ट्री ने साल 2024 का रिव्यू जारी किया। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 10.33 करोड़ LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं। देश में कुल LPG कनेक्शन 32.83 करोड़ हैं। साल 2014 में देश में कुल 14.52 करोड़ LPG कनेक्शन थे। देश में घरेलू गैस की सालाना खपत प्रति व्यक्ति 3.95 किलो है। देश भर में ऑपरेशनल यानी चालू गैस पाइपलाइन 24,945 किलोमीटर की हो गई है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. केनरा बैंक में ग्रेजुएट से लेकर इंजीनियर्स की भर्ती केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 60 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, बी.ई/बी.टेक या आईटी में बीई/बीटेक की डिग्री एज लिमिट : अधिकतम 35 साल सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 1,50,000 – 2,25,000 रूपए प्रतिमाह 2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में अप्रेंटिस की भर्ती भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और बीकॉम अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीकॉम, बीई, बीटेक की डिग्री। एज लिमिट : 18 – 25 साल सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू बेसिस पर स्टाइपेंड : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. अब बिना NET के असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET एग्जाम क्लियर करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यानी HEIs में फैकल्टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए ड्राफ्ट UGC गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सब्जेक्ट में NET क्वालिफाइड होना जरूरी नहीं होगा। नई गाइडलाइंस में कैंडिडेट्स को PG से इतर सब्जेक्ट्स से NET करने की आजादी है। साथ ही बगैर NET किए, सीधे Ph.D किए हुए कैंडिडेट्स भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 2. GATE 2025 के एडमिट कार्ड जारी IIT रुड़की ने GATE 2025 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स gate2025.iitr.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं….इसका एग्जाम 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…