जब आप प्रेम में पड़ते हैं तो थोड़े ही समय बाद आप संबंधों में और अधिक प्रेम की मांग करना आरंभ कर देते हैं। लेकिन जब भी आप प्रेम में माँग करने लगते हैं तो प्रेम कम हो जाता है, ख़ुशी कम होने लगती है और आप कहते हैं, ‘ओह, मैंने इस संबंध में आकर गलती कर दी है।