Sooraj R. Barjatya: अब ओटीटी पर चलेगा सूरज बड़जात्या का जादू, सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ से होगा आगाज
Share News
राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बड़जात्या बॉलीवुड में अपनी साफ-सुथरी और पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब वह ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं। जल्द ही सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ से राजश्री प्रोडक्शंस का ओटीटी पर आगाज होने वाला है।