12th पास किसान ने बनाए मेडिसिन सेव, सर्दी में लाजवाब स्वाद के साथ बनेगी सेहत
Healthy Millets sev: मिलेट्स सेव न केवल सर्दियों में स्वाद का एक अनोखा विकल्प है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. सागर के युवा किसान आकाश चौरसिया ने अपने नवाचार से यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे बदलाव से बड़ा अंतर लाया जा सकता है. यदि आप इस सर्दी में हेल्दी और टेस्टी स्नैक की तलाश में हैं, तो मिलेट्स सेव को अपने आहार में जरूर शामिल करें.