हर दर्द की दवा का भंडार है ये थेरेपी, शरीर से विषैले पदार्थ को निकाल देगी बाहर
Bamboo Cup Therapy: भारत में पुरानी परंपराएं ही नहीं, प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां भी बेहद खास और अनोखी हैं. आज ऐसी ही चिकित्सा पद्धति के बारे में बताते हैं, जो सदियों से लोगों को गंभीर से गंभीर दर्द से निजात दिलाती आ रही है. इस प्राचीन पद्धति का नाम बंबू कपिंग थेरेपी है. इसमें बांस से बने छोटे कपों का उपयोग कर शरीर के खास हिस्सों पर रखकर वैक्यूम बनाया जाता है, जिससे शरीर के भीतर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं. यह थेरेपी रक्त संचार, मांसपेशियों का दर्द , कमर दर्द और स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं के लिए रामबाण है.