ISRO: स्पेडेक्स मिशन से भारत की स्पेस में लंबी छलांग, जानिए कैसे अंतरिक्ष में दो उपग्रह को डॉक करेगा इसरो
Share News
दो सैटेलाइट्स (उपग्रहों) को जोड़ने का काम इतना चुनौतीपूर्ण है कि इसमें बंदूक की गोली से भी दस गुना तेजी से परिक्रमा कर रही दो सैटेलाइट्स को पहले रोककर स्पेसक्राफ्ट पर डॉक किया जाएगा और फिर दोनों को जोड़कर फिर से पृथ्वी की कक्षा में छोड़ दिया जाएगा।