हर वक्त स्क्रीन पर चिपकी रहती हैं आंखें, चुभन और बहते पानी की धार से परेशान है
Share News
Tips for Reducing Eye Strain: आज के समय अधिकांश लोग स्क्रीन पर चिपके रहते हैं. इस कारण आंखों में तेज चुभन और हमेशा पीनी की धार बहती रहती है. ऐसे में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनकी मदद से आप आंखों की इस चुभन को खत्म कर सकते हैं.