Latest UP: बावड़ी की तलाश खोल रही भूमिगत बड़ी इमारत का रास्ता… सीढ़ियां, सुरंग जैसे गलियारों के अलावा कमरे नजर आए December 23, 2024 Share Newsमुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे दिन सोमवार को भी खोदाई की गई। इस दौरान सीढ़ियां सामने आईं।