अनबन की खबरों के बीच साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक:एक्टर ने जेंटलमैन की तरह रखा पत्नी का ख्याल, फैंस बोले- जोड़ी सलामत रहे
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ख्याल रखते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी एक बार फिर दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगते हुए नजर आ रहा है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी में एनुअल फंक्शन था, जिसमें शिरकत करने के लिए बच्चन परिवार पहुंचा था। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में एंटर करते समय अभिषेक ने एक जेंटलमैन की तरह अपनी पत्नी का ख्याल रखा। इतना ही नहीं, दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के इस जेस्चर की जमकर तारीफ की जा रही है। वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि अब इनका रिश्ता एक अच्छे मोड़ पर है। एक ने लिखा, ‘जोड़ी सलामत रहे’, दूसरे ने लिखा, ‘भगवान आपका भला करे’, इसके साथ ही कई और लोगों ने दोनों को साथ में देखकर खुशी जताई है। कैसे शुरू हुईं तलाक की खबरें?
जुलाई में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी की थी। इस शादी में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, हालांकि उनके साथ कहीं भी ऐश्वर्या राय नहीं दिखीं। बच्चन परिवार ने रेड कार्पेट पर फैमिली फोटोज के लिए पोज दिए, जबकि उनकी एंट्री के कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ शादी में पहुंची थीं और अकेले पोज दिए। एंट्री के अलावा भी पूरी शादी में दोनों एक दूसरे से कटे-कटे नजर आए थे। इसके कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय, बेटी के साथ वेकेशन पर गई थीं, इस समय भी उनके साथ अभिषेक नहीं थे। तब से ही कपल के तलाक की खबरें थीं। बताते चलें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की है। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है।