अब नहीं भागना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई! जिले में ही होगा हड्डियों का बेहतरीन इलाज
अब उत्तर प्रदेश के बहराइच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड्डी रोग की सर्जरी कराने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. हड्डी विभाग को लाखों की लागत से सी-आर्मं मशीन का तोहफा मिला है. इस मशीन के प्रयोग के इन्वेसिव तकनीक के जरिए हड्डी की बेहतर तरीके से सर्जरी करने में चिकित्सकों को मदद मिलेगी और मरीज जल्द स्वस्थ भी हो सकेंगे. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)