इन बीमारियों का कत्ल कर देगा दादी-नानीके जमाने का ये पेड़, मलेरिया तो….
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी गांव में गयाबाई नामक महिला अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से लोगों का इलाज कर रही हैं. वे बरसों से हुरहुर नामक औषधीय पौधे का उपयोग कर दांत और कान दर्द सहित कई बीमारियों का इलाज करती हैं. उनकी सरल और प्रभावी चिकित्सा पद्धति दूर-दूर तक मशहूर हो चुकी है, जहां लोग नारियल और अगरबत्ती लेकर निशुल्क इलाज के लिए आते हैं. (रिपोर्टः सूर्य प्रकाश/ बिलासपुर)