Thursday, December 26, 2024
Latest:
International

अमेरिकी शराब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में कनाडा:बिजली का निर्यात भी रोक सकता है; ट्रम्प ने 25% टैरिफ की धमकी दी थी

Share News

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अब इसके जवाब में कनाडा का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत ओंटेरियो अमेरिकी शराब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा अमेरिकी राज्यों मिशिगन, न्यूयॉर्क और मिनेसोटा को बिजली का निर्यात रोकने पर भी विचार कर रहा है। ओंटेरियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा ओंटेरियो अमेरिका को होने वाले महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। इसमें सरकारी टेंडर्स से अमेरिकी कंपनियों को बाहर रखने की भी तैयारी है। फोर्ड बोले- ये हमारा आखिरी विकल्प, उम्मीद है ट्रम्प ऐसा नहीं चाहते ओंटेरियो प्रीमियर डग फोर्ड ने बिजली न बेचने के फैसले को आखिरी विकल्प बताया है। फोर्ड ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ट्रम्प ऐसा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को संदेश देना चाहते हैं कि अगर आप हमारे लोगों के रोजगार को निशाना बनाएंगे, तो हम हर संभव उपाय करेंगे। हालांकि, मुझे उम्मीद है, ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पर ट्रम्प ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर फोर्ड ऐसा करते हैं तो ये ठीक है। अमेरिका कनाडा को सब्सिडी दे रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए। ओंटेरियो ने 2023 में अमेरिका के 15 लाख घरों में बिजली पहुंचाई थी। इसके अलावा कनाडा अमेरिका को सबसे ज्यादा तेल की आपूर्ति करने वाला देश है। कनाडा से रोजाना 45 लाख बैरल तेल अमेरिका जाता है, जो अमेरिका को होने वाले कच्चे तेल के निर्यात का 60% हिस्सा है। ट्रम्प बोले- अवैध प्रवासी रोको नहीं तो कनाडा पर 25% टैरिफ लगेगा
बता दें कि ट्रूडो ने पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में ट्रम्प के साथ डिनर किया था। इस दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अगर कनाडा सरकार अमेरिका में अवैध प्रवासियों और नशीली दवाओं की एंट्री रोकने में नाकाम रहती है तो उस पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। इसी दौरान ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका 51वां राज्य बनने का भी ऑफर दिया। मेक्सिको-कनाडा को सब्सिडी चाहिए तो US राज्य बन जाएं
कुछ दिन पहले ट्रम्प ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब डॉलर और मेक्सिको को लगभग 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी पर रोक लगानी चाहिए। अगर उन्हें सब्सिडी चाहिए तो अमेरिका का ही राज्य बन जाएं। मेक्सिको बोला- हम पर टैरिफ लगाया तो US का ही नुकसान
ट्रम्प के बयान पर पलटवार करते हुए मेक्सिको के इकोनॉमी मिनिस्टर ने कहा- अमेरिका में बिकने वाले 88% पिक-अप ट्रक मेक्सिको में ही बनते हैं। ये अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में काफी बिकते हैं, जहां से ट्रम्प को भारी वोट मिले हैं। अगर ट्रम्प मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाते हैं, तो इससे गाड़ियों की कीमत में 3 हजार डॉलर तक का इजाफा हो सकता है। इससे न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ेगा, बल्कि उसकी इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ेगा। ————————— ट्रम्प और टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प की BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा-डॉलर के अलावा दूसरी करेंसी में ट्रेड किया तो 100% ट्रैरिफ लगाएंगे; इसमें भारत भी शामिल RICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में BRICS देशों के ट्रेड करने पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *