How to make perfect tea: कई बार लोग चाय इतनी जल्दबाजी में बनाते हैं कि चाय के बर्तन में दूध, पानी, चाय पत्ती, चीनी सब एक साथ डालते हैं और तेज आंच पर उबाल कर चाय छान लेते हैं. चाय बनाने का ये तरीका सही नहीं है. परफेक्ट टी पीनी है तो आप जान लें चाय को कितनी देर उबालें और किस तरह से बनाएं.