Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

ब्रायन लारा को आइडल मानते हैं क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी:भास्कर से शेयर की IPL की स्ट्रेटजी, कहा- द्रविड़ के अंडर खेलना सबसे बड़ी उपलब्धि

Share News

बिहार के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। 13 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे युवा करोड़पति हैं। IPL में बिकने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह अपना आइडल किसी इंडियन प्लेयर को नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज प्लेयर को मानते हैं। आज वैभव ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात भी की। सीएम ने वैभव को शॉल देकर सम्मानित किया और शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। IPL को लेकर बताई अपनी स्ट्रेटजी वैभव ने कहा कि ‘मुझे काफी खुशी हो रही है। आईपीएल खेलने का जो सपना था वह अब पूरा होने वाला है। मैं भी उसी तरह से मेहनत कर रहा हूं, ताकि वहां अच्छा परफॉर्म कर सकूं। IPL को लेकर मैंने बस यही स्ट्रेटजी बनाई है कि अपना बेस्ट देना है।’ IPL में खेलने से ज्यादा राहुल द्रविड़ के अंडर खेलने की खुशी वैभव ने आगे कहा कि ‘करोड़ों में बिकने से ज्यादा मुझे इस बात की खुशी है कि आईपीएल में मुझे खेलने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैं राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच राहुल द्रविड़ के अंडर खेलने वाला हूं। उनके अंडर खेलने से मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।’ वेस्टइंडीज प्लेयर को मानते हैं अपना आइडल अपनी क्रिकेट की रूचि को लेकर वैभव ने कहा कि ‘मुझे बचपन से ही क्रिकेट पसंद था। मेरे पापा भी क्रिकेट खेलते थे। उनका भी सपना क्रिकेट में नाम कमाना था। मैं भी बचपन से अच्छा क्रिकेट खेलता था। मेरे पापा भी चाहते थे कि इस फील्ड में मैं आगे बढ़ूं। मैं वेस्ट इंडीज के प्लेयर ब्रायन लारा को अपना आइडल मानता हूं। आगे मैं सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाकर देश के लिए खेलना चाहता हूं। यही मेरा सपना है।’ राजस्थान ने ट्रायल्स के लिए बुलाया राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को नागपुर में ट्रायल्स के लिए बुलाया था। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने उसे मैच सिचुएशन दी और कहा कि 6 गेंद पर 17 रन बनाने हैं। वैभव ने 3 छक्के मारे। ट्रायल्स में 8 छक्के और 4 चौके मारे। वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी, लेकिन उसके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई। आखिर में राजस्थान ने उसे 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। —————————————————————————————————– ये खबर भी पढ़िए… वैभव को राजस्थान तो मुकेश को दिल्ली ने खरीदा:13 साल के सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, गोपालगंज के गेंदबाज बने करोड़पति 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं, गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज मुकेश को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स ने राइट-टू-मैच का इस्तेमाल करते हुए 8 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *