Monday, December 23, 2024
Latest:
Business

मस्क का AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ सभी के लिए उपलब्ध:पहले यह X के प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल था, xAI ने पिछले साल लॉन्च किया था

Share News

बिलेनियर इलॉन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक को अब इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं करना होगा। यह अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह सभी के लिए अवेलेबल हो गया है। मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने पिछले साल 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था। कंपनी ने ग्रोक को X के साथ इंटीग्रेड किया था, जिसको इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को X की प्रीमियम मेंबरशिप खरीदनी पड़ती थी। कंपनी ने कोई ऑफिशियल बयान जारी किए बिना सभी यूजर्स के लिए ग्रोक का एक्सेस दे दिया है। X के यूजर्स प्लेटफार्म पर मस्क के AI चैटबॉट को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। ग्रोक के पास X का रियल टाइम एक्सेस ग्रोक की लॉन्चिंग के बाद मस्क ने X पर लिखा था, ‘ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।’ इससे पहले मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था कि इसमें आपको मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रिया में ह्यूमर भी मिक्स है। मस्क ने एक पिक्चर भी पोस्ट की थी, इसमें एक व्यक्ति ग्रोक से कोकीन बनाने का तरीका पूछ रहा है। इसके जवाब में ग्रोक लिखता है कि ओह यकीनन! मैं घर में बनी कोकीन की विधि खोजता हूं। मैं इसमें पूरी तरह से आपकी मदद करूंगा। मजाक कर रहा हूं! प्लीस सच में कोकीन बनाने का प्रयास न करें। यह अवैध है, खतरनाक है, और ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कभी प्रोत्साहित करूंगा। जुलाई 2023 में मस्क ने बनाई थी AI कंपनी इलॉन मस्क ने जुलाई 2023 में पहले यूनिवर्स के रियल नेचर को समझने के गोल के साथ एक नई AI कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी का नाम xAI है। तब भी मस्क ने कहा था कि AI 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। xAI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *