Thursday, April 24, 2025
Latest:
Sports

मार्क टेलर ने सिराज के सेलिब्रेशन पर उठाया सवाल:कहा-वे अंपायर के फैसले का भी इंतजार नहीं करते, साथियों को रोकना चाहिए

Share News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने मोहम्मद सिराज के सेलिब्रेशन पर सवाल उठाया है। 60 साल के पूर्व कप्तान ने कहा- ‘सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की आदत है। टीम इंडिया में उनके सीनियर साथियों को इस मसले पर सिराज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है।’ टेलर ने नाइन न्यूज से कहा- ‘सिराज को जब लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वे अंपायर का फैसला आने से पहले ही सेलिब्रेट करने के लिए अपने साथियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं।’ भारतीय तेज गेंदबाज पर ट्रैविस हेड के खिलाफ अग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए ICC ने मैच फीस पर 20% जुर्माना लगाया था। टेलर की पूरी बात… जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है, तो मैं चाहूंगा कि उनकी टीम के सीनियर साथी उनसे बात करें। ट्रैविस हेड के साथ जो हुआ उसके बारे में इतना नहीं, बल्कि इस चीज को लेकर उनसे बात की जानी चाहिए कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला देखने के लिए पलटते नहीं है और सेलिब्रेट करना शुरू कर देते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके और खेल के लिए अच्छा नजारा नहीं होता है। मुझे उसका जोश पसंद है, मुझे उसका प्रतिस्पर्धी स्वभाव पसंद है, मुझे यह फैक्ट पसंद है कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी सीरीज चल रही है, लेकिन खेल का सम्मान भी है जिसे बनाए रखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सीनियर साथियों के साथ बात करने से उसे इस चीज को समझने में मदद मिलेगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर साइमन कैटिच ने SEN रेडियो से कहा- सिराज के दिमाग ने काम नहीं किया सिराज के दिमाग ने कुछ देर के लिए काम नहीं किया और इस भारतीय तेज गेंदबाज को बाद में इसका पछतावा भी हुआ। यह शर्मनाक है कि सिराज ने तब दिमाग से काम नहीं लिया। खेल में इस तरह के व्यवहार की कोई जरूरत नहीं है। हेड से बहस के बाद चर्चा में आए सिराज
एडिलेड टेस्ट के दौरान हेड से थोड़ी बहस करने के बाद सिराज चर्चा का विषय बन गए हैं। पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन 7 दिसंबर को हेड ने सिराज की बॉल पर छक्का जमाया। फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। 140 के स्कोर पर आउट होने के बाद हेड ने सिराज को कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें डगआउट में जाने का इशारा कर दिया। मैच के बाद हेड ने कहा कि मैं उनकी सराहना कर रहा था। मैंने केवल बेल बॉल बोला था। वहीं, सिराज ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था एडिलेट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर 5 मैच की सीरीज 1–1 से बराबर की। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पोल में अपनी राय जरूर दें… ——————————- BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… सिराज पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड को ICC ने क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। ICC ने दोनों प्लेयर्स को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया। वहीं सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *